कहा, दिल्ली वालों को सुरक्षा दीजिए

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है। आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से दिल्ली की पब्लिक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इसी को लेकर दिल्ली सीएम ने एक बार फिर से गृह मंत्री से दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

दरअसल केजरीवाल ने तिलक नगर का दौरा कर वहां गैंगस्टर्स की धमकियों से पीड़ित दो व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों से गैंगस्टर्स से आ रही फिरौती की कॉल और धमकियों के बारे में जाना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि आप दिल्लीवालों को सुरक्षा दीजिए। दिल्ली की कानून व्यवस्था आपके अधीन है। इसलिए आप अपना काम कीजिए।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली बस मार्शलों की बहाली को मंजूरी देने की मांग

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित 5 गिरफ्तार

व्यापार बंद होने से बढ़ रही बेरोजगारी

केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ व्यापार बंद होने से बेरोजगारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं को शूटआउट के काम में लगाया जा रहा है। हमें शूटआउट और फिरौती के पीड़ितों के साथ सहानुभूति रखनी चाहिए, ताकि वो डरे नहीं। हमें दिल्ली से डर का माहौल खत्म करना होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तिलक नगर की मार्केट में बहुत बिजी मार्केट है, यहां पर काफी ज्यादा हलचल रहती है। यहां की सिंगला स्वीट्स में कुछ महीने पहले दो बाइक सवारों ने आकर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वो बता रहे हैं कि उस शूटआउट के दो चार दिन पहले उनके पास फोन आया था और उनसे दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

उसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट की। उस मामले की एफआईआर हुई और उसके बाद शूटआउट हुआ। शूटआउट के बाद उनके पास दोबारा कॉल आया और बदमाशों ने उनसे कहा कि पैसे ना देने के कारण तुम्हें यह अंजाम भुगतना पड़ा। पैसे दे दो, वरना तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और उनकी बात की तामील नहीं की है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : आप सरकार से तंग आ चुकी दिल्ली की जनता : यादव