नई दिल्ली:
भाजपा का कहना है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की याददाश्त चले जाने की बात कहना साजिश भी हो सकती है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर सही मायने सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई है तो उन्हें मंत्रिमंडल में बने रहने का ना नैतिक अधिकार है और ना ही संवैधानिक अधिकार। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल खुद ही जज बनकर पंजाब में अपने मंत्री को पार्टी से बाहर कर देते हैं, लेकिन दूसरी तरफ सत्येन्द्र जैन के खिलाफ हवाला मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद भी उन्हें पार्टी से बर्खास्त नहीं कर रहे हैं।
जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसे पद पर रखना संविधान का उल्लंघन
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल खुद कह रहे हैं कि कोरोना के बाद ही सत्येन्द्र जैन की याददाश्त चली गई। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसे पद पर रखना संविधान का उल्लंघन और मजाक बनाना है। ऐसे व्यक्ति को इतने जिम्मेदार पद पर बनाया कैसे रखा जा सकता हैै। दिल्ली भाजपा अध्यक्षष ने कहा कि सीएम केजरीवाल अपनी हठधर्मता की वजह से सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने केजरी कि केजरीवाल हमेशा नैतिकता की बात करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी की छवि खराब ना हो, शायद इसके लिए केजरीवाल उन्हें बर्खास्त नहीं कर रहे हैं|
ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित