आज समाज डिजिटल, मंडी:
Kejriwal Reached Himachal-Protest: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी शंखनाद करने जा रही है। इस कार्य के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंडी पहुंच गए हैं। मंडी की कांगणी धार में इनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। ये दोनों नेता विक्टोरिया ब्रिज से रोड शो शुरू करेंगे और मंडी के सेरी मंच में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इनके रोड शो में फेरबदल हुआ है। पहले 11 बजे का कार्यक्रम था, जिसे बदलकर 12।50 कर दिया है
पुलिस से ही उलझ गए प्रदर्शनकारी Kejriwal Reached Himachal-Protest
केजरीवाल का मंडी में विरोध कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से भी उलझ गए। दरअसल, हिंदू जागरण मंच ने केजरीवाल का विरोध करने का एलान किया है। मंच ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री न करने और यूट्यूब पर डाल देने के बयान पर केजरीवाल के विरोध का ऐलान किया था।
थाने पहुंचे प्रदर्शनकारी Kejriwal Reached Himachal-Protest
इस दौरान पुलिस से हल्की धुक्का मुक्की भी हुई। इससे पहले, केजरीवाल गो-बैक के नारे भी लगाए हैं। साथ मंच के वर्करों का आरोप है कि केजरीवाल खालिस्तानी समर्थकों को सपोर्ट कर रहे हैं। मंडी में रोड शो में व्?यवस्?था को लेकर तैनात हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और बस में सदर थाना मंडी पहुंचाया और यहां आगामी कार्रवाई की जाएगी। आप का रोड शो विक्टोरिया पुल से शुरू होगा और समखेतर, मोती बाजार व चौहाटा होता हुआ रोड शो सेरी मंच पहुंचेगा। केजरीवाल व भगवंत मान टैंपों में विक्टोरिया पुल से सेरी मंच तक आएंगे।
Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP