आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह ‘मुफ्त बिजली के मुद्दे पर बैठक करेंगे और पार्टी के 7,500 नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गढ़वी ने कहा, अहमदाबाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वह दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के ‘गारंटी कार्ड या चुनावी घोषणापत्र पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, महंगाई के कारण लोग परेशान हैं। इसलिए हमारी पार्टी ने मुफ्त बिजली अभियान चलाया है। अगर दिल्ली और पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है, तो गुजरात के लोगों को क्यों नहीं|

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन