नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों के एलान के पहले गृह मंत्री और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। दिल्ली में साइकिल वॉक की आधारशिला के मौके पर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। उन्होेंने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के बहाने अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला बोला और कहा कि अगर यह योजना दिल्ली में शुरू हुई तो दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, दिल्ली की जनता उससे महरूम है क्योंकि केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं। इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर (दिल्ली में) आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई तो चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। आप सरकार ने बीते पांच महीनों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर लोगों को झांसा देने के अलावा अपने कार्यकाल में और कुछ नहीं किया। केजरीवाल जी आपने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा था जिनकों आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां लगे हैं?। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया।