आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
रविवार को पूरे देश में आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मनाया गया। देश की राजधानी पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगी दिखी। राजधानी में हर महत्वपूर्ण इमारत पर व उसके पास छोटे-बड़े तिरंगे लहराते देखे गए। लाल किले की प्राचीर पर जहां देश के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश के लोगों के नाम अपना संदेश पढ़ा। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय बिल्डिंग में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने 27 सितंबर से राजधानी के सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम की भी घोषणा की। कार्यक्रम से पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि स्वतंत्रता दिवस की इस सुबह आइए हम सभी अपने उन सेनानियों और महापुरुषों को याद करें जिन्होंने लंबी लड़ाई के बाद हमे स्वतंत्रता दिलाई। इस अवसर पर रविवार सुबह दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने ध्वजारोहण किया।
राजधानी की सुरक्षा रही चाक चौबंद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों के जवान ड्रेस व साधारण कपड़ों में तैनात रहे। वहीं खुफिया एजेंसियों के इनपुट के चलते ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंधी की गई।