Kejriwal Health: घर की आलू पूरी व मीठी चीजें खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर

0
248
Kejriwal Health
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Kejriwal Health, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज अपना जवाब दाखिल किया, जिसमें सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने नियमित डॉक्टर से सलाह की अनुमति मांगी थी। ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने बताया कि केजरीवाल के शुगर बढ़ने की वजह उनका घर का खाना है। उन्हें घर से आलू पूरी, आम, मिठाई व अन्य मीठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं और यह मेडिकल के आधार पर जमानत दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है।

  • जानबूझकर जमानत के लिए आधार बना रहे सीएम : ईडी

243 था मेरे मुवक्किल का फास्टिंग शुगर : वकील

अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ईडी के वकील की दलीलों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी यह बयान मीडिया के लिए दे रही है। विवेक जैन ने कहा कि उनका फास्टिंग शुगर 243 था, जो बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा निर्देशित भोजन ही दिया जा रहा है। वहीं ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल चीनी वाली चाय पी रहे हैं।

ईडी का जवाब सुनने के बाद केजरीवाल ने वापस ली अपनी याचिका

ईडी का जवाब सुनने के बाद केजरीवाल ने अपनी याचिका वापस ले ली है। वकील ने कहा कि वह संशोधित याचिका दाखिल करेंगे। ईडी ने कहा, हमने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर जेल आॅथारिटी से रिपोर्ट मांगी थी और केजरीवाल का डाइट चार्ट भी मांगा था. बता दें क केजरीवाल की फास्टिंग की शुगर 173 से 267 तक गई है, क्या यह लार्मिंग नहीं है, 120 नार्मल शुगर होती है। राउज ऐवन्यू कोट ने कहा कि वह भी जेल आॅथरिटी से केजरीवाल का डाइट का चार्ज मांगेंगे। कोर्ट अब शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगी।

23 अप्रैल तक बढ़ाई गई है न्यायिक हिरासत

बता दें कि ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली सीएम केजरीवाल पर दिल्ली शराब नीति के निर्माण एवं क्रियान्वयन से लेकर इसकी पूरी साजिश में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। अदालत ने सोमवार को शराब नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.