केजरीवाल सरकार का 10.27 लाख रोजगार का दावा झूठाः अनिल भारद्वाज

0
355
kejriwal-governments-claim-of-10-27-lakh-jobs-is-false
नई दिल्ली:
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 7-8 साल में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भ्रम और प्रचार के मायाजाल फंसाकर रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस केजरीवाल सरकार के उस दावे को पूरी तरह खारिज करती है जिसमें उन्होंने 10.21 लाख युवाओं को जॉब पोर्टल के जरिए रोजगार देने की बात कही है। उन्होंने पूछा कि सरकार यह बताये कि किन क्षेत्रों में यह रोजगार दिए है, क्योंकि कोविड महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के कारण  दिल्ली में बेरोजगारी का औसत खतरनाक स्तर पर पहुच गया है, जबकि केजरीवाल सरकार 10 लाख रोजगार देने का झूठा दावा कर रही है। संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चैयरमेन श्री अनुज आत्रेय भी मौजूद थे।

बेरोजगारी का औसत देश में खतरनाक स्तर पर

अनिल भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, मनरेगा की तर्ज पर शहरी गांरटी रोजगार योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता देने और दिल्ली लगभग 66 हजार अस्थायी अनुबंधित गेस्ट टीचर, वोकेशनल टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्स, डाक्टर, पेरामेडिकल स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों को स्थायी करने के लिए तुरंत प्रभाव से योजना बनाए। उन्हांने कहा कि दिल्ली और केन्द्र सरकार रोजगार सृजन करने के लिए योजनाऐं बनाने में पूरी तरह विफल साबित रही है। बेरोजगारी का औसत देश में जहां खतरनाक स्तर पर है, राजधानी बेरोजगारी औसत में शीर्ष पर है जबकि रोजगार विभाग के अनुसार दिल्ली सरकार में 88 प्रतिशत पद खाली है। भारद्वाज ने कहा कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने 8 लाख रोजगार देने का वायदा किया था, परंतु केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद रोजगार निदेशालय के द्वारा 440 सरकारी पद भरे है जबकि 3896 युवाओं को रोजगार बाजार पोर्टल के माध्यम से रोजगार मिले है। उन्होंने कहा कि 10 लाख रोजगार देने का दावा करने वाले केजरीवाल दिल्ली के युवाओं से माफी मांगे क्योंकि उनके झूठे और बेबुनियाद दावे से बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुची है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook