बिजली पर सब्सिडी फार्म इस महीने बिल के साथ भेजेगी केजरीवाल सरकार

0
379
Kejriwal government will send electricity subsidy form with the bill this month
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार बिजली की सब्सिडी अब मांगने वालों को ही देगी। उसके लिए अगस्त से बिल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश वाले पत्र के साथ भेजा जाने वाला सहमति पत्र भरना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री की ओर से उपभोक्ताओं के नाम वाले इस संदेश में उन्हें बीते सात साल में कितनी सब्सिडी सरकार की ओर से दी गई है उसकी जानकारी के साथ आगे सब्सिडी जारी रखने के लिए सहमति फॉर्म भरने की अपील की जाएगी। एक अक्तूबर से मांगने वाले को ही बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। दरअसल, बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर लगातार कुछ लोगों की ओर से की जा रही आलोचना के बाद यह फैसला किया गया है।

सब्सिडी उन लोगों को ही मिलेगी जो उसकी मांग करेगा

अगस्त में बिजली के बिल के साथ आने वाले मुख्यमंत्री के पत्र में उनकी तस्वीर होगी। पत्र में उपभोक्ता को सात में मिली सब्सिडी की राशि के बारे में सूचना होगी। साथ ही बताया जाएगा कि अक्तूबर 2022 से ये सब्सिडी उन लोगों को ही मिलेगी जो उसकी मांग करेगा। यदि आप चाहते हैं कि बिजली बिलों में आपको सब्सिडी मिलती रहे तो आप दिए गए सहमति फॉर्म को भरकर नजदीकी बिजली बिल के काउंटर पर जमा कराएं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाला का यह पत्र दिल्ली के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के यहां जाएगा। बिजली सब्सिडी पाने के लिए सरकार की ओर से आने वाला सहमति फॉर्म मुख्यमंत्री के नाम होगा। बिजली उपभोक्ता को इस फॉर्म पर अपनी सहमति जताते हुए उसमें दिए गए कॉलम में अपना वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर भरकर उस पर अपना हस्ताक्षर करना होगा। उसे नजदीकी बिजली बिल जमा होने वाले काउंटर पर जमा कराना होगा। उसके बाद अक्तूबर के बिल से आगे भी सब्सिडी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook