Kejriwal government will sell onion from mobile van: केजरीवाल सरकार मोबाइल वैन से बेचेगी प्याज

0
404

नई दिल्ली। इस समय लगातार प्याज की कीमते बढ़ रहीं हैं। प्याज 20-25 रुपए से बढ़कर 70-80 रुपए तक हो गई है। अब दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल सरकार ने सस्ते दामों में प्याज बेचने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी। पूरे दिल्ली में प्याज मोबाइल वैन से बेचे जाएंगे। केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि अगले 10 दिन के अंदर मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली में 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी। गौरतलब है कि पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस वक्त दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक प्याज का खुदरा भाव मुंबई में 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। वहीं गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।