केजरीवाल सरकार ने तीनों निगमों से मांगी बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट

0
320
Kejriwal government sought report from all three corporations on running bulldozers
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली में बीते दो महीने से चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने तीनों निगमों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी को नोटिस जारी करते हुए दिल्ली में जो बुलडोजर चला है उसे लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

देना होगा 1 अप्रैल से अब तक का पूरा डाटा

सरकार ने अपने नोटिस में कहा है कि तीनों नगर निगम एक अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए हैं उनकी विस्तार से रिपोर्ट पेश करे और अब तक सारा आंकड़ा भी उपलब्ध कराए। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ से कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को निगम ने रिठाला मेट्रो स्टेशन से पुलिस चैकी तक भारी अतिक्रम को साफ किया। इस दौरान निगम का बुलडोजर आते देख अतिक्रमणकारी खुद ही अपना सामान समेटकर भाग खड़े हुए। इसके बावजूद निगम ने यहां कई घंटे तक सड़क सफाई का काम किया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से रोहिणी क्षेत्र में रिठाला मेट्रो स्टेशन से पुलिस चैकी तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।

निगम ने एक जेसीबी और चार डंपरो को लगा रखा था

इस दौरान दो अस्थायी झुग्गियों, तीन टीन शेड, आठ रेहड़ी, दो डंप किए गए वाहन, 27 लकड़ी के काउंटर और तंदूर को सड़क से हटाया गया। इस काम में निगम ने एक जेसीबी और चार डंपरो को लगा रखा था। मौके से करीब दो ट्रक मालबा हटाया गया। इस कार्रवाई में सड़क के दोनों ओर करीब 800 मीटर क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। निगम ने जानकारी दी है कि यहां पर अतिक्रमण हटाने के अभियान से पहले ही 450 में से 400 अवैध अतिक्रमणकारियों ने खुद सड़क खाली कर दिया। यह कार्रवाई यहां पर यातायात को सुगम बनाने और पैदल चलने के लिए रास्ते को साफ करने के लिए किया गया। आयुक्त संजय गोयल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook