दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में शराब घोटाले पर चर्चा हो और केजरीवाल सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेः कांग्रेस

0
249
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चै0 अनिल कुमार कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कल एक दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र में सदन से माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने 2021-22 की नई आबकारी नीति को लागू करने से पहले कहा कि पालिसी से राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी जिससे दिल्ली की आर्थिक रुप से सुदृढ बनेगी, मुख्यमंत्री ने उस समय सदन को झूठ बोलकर गुमराह किया था। उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदारी का चोला पहनने वाले केजरीवाल और सिसोदिया भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

बिना चर्चा और विचार किए 2021-22 की नई आबकारी नीति को वापस क्यों लिया: प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की शराब नीति इतनी बेहतरीन थी तो सीबीआई जांच के तुरंत बाद बिना चर्चा और विचार किए 2021-22 की नई आबकारी नीति को वापस क्यों लिया गया। अगर केजरीवाल और सिसोदिया को यह मालूम था कि शराब नीति ठीक नही है तो लागू क्यों की? उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले पर सदन को जवाब दें। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के जिम्मेदार मनीष सिसोदिया तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें।
चै0 अनिल कुमार ने मांग की कि दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में शराब घोटाले पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि आज दिल्ली के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल विधानसभा का विशेष सत्र तो बुलाते है परंतु विषय से हटकर विधानसभा में राजनीति और अपनी घोषणा का बखान करते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार एक के बाद एक भ्रष्टाचार उजागर होने और शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की पूर्णतः सलिप्तता के कारण आम आदमी पार्टी बौखलाहट का वातावरण स्पष्ट करता है कि मनीष सिसोदिया का जेल जाना तय है।

दिल्ली में हुए शराब घोटाले पर वाईट पेपर लेकर आए आम आदमी पार्टी : अनिल कुमार

चै0 अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी से मांग की कि वह दिल्ली में हुए शराब घोटाले पर वाईट पेपर लेकर आए और शराब नीति को लागू करने से लेकर लाईसेंस आंवटन तक हुए भ्रष्टाचार की चर्चा करे और शराब घोटाले में भाजपा और शराब माफिया के साथ मिलीभगत भी स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि यदि अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले पर वाईट पेपर लेकर नही आऐंगे तो दिल्ली कांग्रेस जिसने शुरुआत से ही नई शराब नीति का विरोध किया व शराब घोटाले को दिल्लीवालों की रक्षा के लिए इसे उजागर किया, उस पर वाईट पेपर लेकर आऐगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस शराब घोटाले पर वाईट पेपर लाकर घोटाले की एक-एक कड़ी को क्रमवार उजागर करके दूध का दूध और पानी का पानी करके दिल्लीवालों के सामने लाऐगी।