Kejriwal government of Delhi made diesel-petrol expensive: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंहगा किया डीजल-पेट्रोल, डीजल पर 7.10 और पेट्रोल पर 1.67 रुपये वैट बढ़ाया

0
315
जानिए कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज कीमतों में राहत
जानिए कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज कीमतों में राहत

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के दौरान पहलेशराब पर टैक्स बढ़ा दिया फिर पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया। आज से दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया और डीजल पर भी वैट में भारी बढ़ोत्तरी की गई। राजधानी दिल्ली में अब डीजल लगभग सात रुपए मंहगा मिलेगा। यहां अब एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 69.59 रुपये और डीजल के लिए 62.29 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ेगा।
आईओसी के मुताबिक 5 मई 2020 को पेट्रोल-डीजल के दाम दिल्ली में क्रमश: 71.26 और 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं मुंबई में कीमतें प्रति लीटर पेट्रोल 76.31 और डीजल 66.21 रुपए प्रति लीटर रहीं। कोलकाता में भी पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 73.3 रुपए और डीजल 65.62 प्रति लीटर हो गया। जबक चेन्नई में पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर 75.54 और डीजल प्रति लीटर 68.22 रुपए हो गई है। दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर अब 30 फीसद कर दिया है, जबकि डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया हैजिससे राज्य सरकारों के राजस्व में भारी कमी आई है।