Chandigarh News : केजरीवाल को जमानत सच्चाई की जीत : बरसट

0
161
केजरीवाल को जमानत मिलना सच्चाई की जीत : बरसट
केजरीवाल को जमानत मिलना सच्चाई की जीत : बरसट

कहा, आप नेताओं को राजनीतिक द्वेष के चलते जेल में डाला जा रहा

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी सुप्रीमों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ता जोश में हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया।

सीबीआई और ईडी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहीं

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बरसट ने कहा कि यह सच की जीत है। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहीं हैं। आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए हमारे केंद्रीय नेताओं को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। बरसट ने कहा कि मनीष सिसोदियों को करीब पौने दो साल तक हिरासत में रखने के बाद भी उनके खिलाफ कोई बड़ा सबूत ये केंद्रीय एजेंसियां कोर्ट के सामने नहीं रख पाई जिसके बाद उन्हें जमानत मिली।

इसी तरह से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी सरासर सियासत परिपूर्ण थी और आखिरकार उन्हें भी जमानत मिल गई। बरसट ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस तरह से न तो आप कार्यकर्ताओं का उत्साह खत्म कर सकी है और न ही पार्टी कमजोर हुई है। बल्कि आज आप कार्यकर्ता और भी ज्यादा उत्साह से काम करने में जुटे हुए हैं।

सच आखिरकार सामने आ गया

बरसट ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था, क्योंकि सत्य को अधिक दिनों तक छुपाया नहीं जा सकता। कभी न कभी ये सबके सामने आ ही जाता है। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने तानाशाही भरा रवैया अपनाना चाहा जिसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने करारा जवाब दिया है। यह फैसला न्याय व्यवस्था और देशवासियों की भावनाओं व आस्था की जीत है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : जालंधर में हथियारों सहित सात बदमाश गिरफ्तार