कहा, पिछले 78 साल में सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों से खिलवाड़ किया

Delhi BJP News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने एक बार फिर से आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया है। सचदेवा ने कहा है कि अपने दस साल के शासन में अरविंद केजरीवाल ने दलित शोषित समाजों को बाबा साहेब की तस्वीर दिखा कर उनका राजनीतिक शोषण किया पर बाबा साहेब के संदेशों की अवहेलना कर उनके शैक्षणिक, समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि गत 78 वर्ष में यदि दिल्ली में किसी एक सरकार को भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनों से सर्वाधिक खिलवाड़ करने का हम दोषी पाते हैं तो वह है अरविंद केजरीवाल सरकार।

सचदेवा ने केजरीवाल पर ये आरोप लगाए

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल ने सचिवालय के कमरों में बाबा साहेब के चित्र लगाये पर उनके नाम पर दलितों एवं शोषितों के लिए स्थापित तीन शैक्षणिक योजनाओं को लागू करने में या दलित बस्तियों के उत्थान में कोई रूची नहीं ली। सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दलित उत्थान को केवल बाबा साहेब के होर्डिंग एवं तस्वीरों तक सीमित रखा और 2020 से 2024 के बीच दलित बस्तियों के उत्थान के बड़े-बड़े सपने दिखाए और 4 वर्ष में कुल रूपए 260 करोड़ का बजट आवंटन किया पर खर्च किये मात्र रूपए 121 करोड़ जबकि लगभग इतना ही रुपया केजरीवाल सरकार ने शीशमहल के निर्माण एवं सचिवालय में मंत्रियों के कार्यालयों पर उड़ा दिया।

आप नेता ने लोगों से किए झूठे आश्वासन

केजरीवाल सरकार ने अपने शासन में दलित एवं पिछड़े वर्गों के साथ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के नाम पर तीन योजनाएं लागू की उनके लिए बजट आवंटन भी किए पर जमीन पर सब छलावा निकला।

केजरीवाल सरकार ने 2020 में अनुसूचित समाज के छात्रों के कल्याण के लिए – जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना लाई और 2020 से 2024 के बीच इस योजना के लिए रूपए 180 करोड़ आवंटित किए पर योजना पर खर्च किया मात्र रूपए 4.4 करोड़। वो भी शायद प्रचार की भेंट चढ़े होंगे। शिक्षा उत्थान के बड़े दावे करने वाली केजरीवाल सरकार ने एक तीसरी योजना – मुख्यमंत्री विद्यार्थि प्रतिभा योजना लागू की जिसके 2020 से 2024 के बीच रूपए 461 करोड़ का बजट आवंटित किया पर खर्च किए मात्र रूपए 32.2 करोड़।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : नशे की हालत में हत्या करने वाला काबू

ये भी पढ़ें : Delhi News : डॉ. भीमराव के सिद्धांत आधुनिक भारत की नींव : गुप्ता