आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव कब होंगे इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एमसीडी चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि चुनाव के बाद नगर निगम के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हम दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की हर समस्या का हम समाधान करेंगे।
झुग्गी वालों के लिए हम लोग बना रहे मकान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कच्ची कालोनियों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा, कच्ची कालोनियों को नियमित करेंगे और लोगों को मालिकाना हक दिलवाएंगे। पहले ही, हम लोगों ने कच्ची कालोनियों में सड़क, बिजली-पानी की व्यवस्था कर दिया है। साफ-सफाई भी हो रही है। उनको अच्छी कालोनी के रूप में विकसित किया जाएगा। झुग्गी वालों के लिए हम लोग मकान बना रहे हैं। थोड़ा समय लग रहा है। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलवाएंगे। झुग्गी वालों के लिए मकान बनाएंगे और उनको इज्जत की जिंदगी देंगे। जिन लोगों ने थोड़े-बहुत अतिक्रमण कर रखे हैं, जिससे किसी को बांधा नहीं पहुंच रही है। वहीं, जिन अतिक्रमण से लोगों को बांधा पहुंच रही है। मसलन, किसी ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, उससे तो लोगों को बांधा पहुंच रही है। किसी ने रास्ते पर कब्जा कर रखा है, उससे लोगों को बांधा पहुंचती है, ऐसे लोगों को मौका देकर उनसे अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा।
हम दिल्ली को ठीक करके दिखाएंगे : मुख्यमंत्री
लोग हटाते हैं। कई बार हमने ऐसे प्रयास किए। लोगों को बुलाया और कहा कि यह ठीक नहीं है। इसको हटाइए, तो लोग हटा लेते हैं। आप लोगों पर बुलडोजर क्यों चला रहे हो। हम दिल्ली को ठीक करके दिखाएंगे। जैसे हमने शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर काम किया, बिजली ठीक की और पानी ठीक रहे हैं, ऐसे हम अवैध अतिक्रमण को भी ठीक करेंगे। लेकिन इस तरह से बुलडोजर चलाकर लोगों के घरों और दुकानों को उजाड़ना सही नहीं है। हम इसका सख्त विरोध करते हैं। आज मैंने अपने विधायकों के साथ बैठक की और उसमें उनसे यही कहा है कि आपको जेल भी जाना पड़े, तो डरना मत, लेकिन आपको जनता के साथ खड़ा होना है। इस तरह से बुलडोजर चलाना सही नहीं है, दादागीरी-गुंडागर्दी करना सही नहीं है और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है।