केजरीवाल का दावा- पंजाब चुनाव से पहले ईडी सत्येंद्र हो सकते हैं गिरफ्तार Kejriwal Claims ED May Be Arrested

0
1437
Election Conch Shell in Himachal
Election Conch Shell in Himachal

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Kejriwal Claims ED May Be Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब चुनाव से पहले ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने रविवार को कहा कि हमें अपने सूत्रों से विश्वसनीय जानकारी मिली है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। उनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड कराई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला. जब भाजपा कहीं चुनाव हारने की स्थिति में होती है तो ऐसा ही करती है।

हम पंजाब के सीएम की तरह रोएंगे नहीं: Kejriwal Claims ED May Be Arrested

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के मुख्यमंत्री की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखला गए हैं, क्योंकि उन्होंने गलत काम किया है। ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं. हमें किसी तरह का डर नहीं है, क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है।

Also Read: अभी और बढ़ेगी ठंड, हरियाणा-बिहार-दिल्ली में होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

Also Read: जलकर मरी विवाहिता का पुनर्जन्म, पिछले जन्म की मां का फोटो फूट कर रोई मासूम

Also Read: एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलने पर हंगामा, हाईवे जाम

Connect With Us : Twitter Facebook