Kejriwal At Tihar Jail: जेल नंबर 2 के वार्ड 3 में रखे गए हैं केजरीवाल, पहली रात खाया घर का खाना

0
161
Kejriwal At Tihar Jail
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Kejriwal At Tihar Jail, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल भेज दिया है। उन्हें जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 में रखा गया है और विचाराधीन कैदी संख्या 670 दी गई है। पहली रात को केजरीवाल ने घर से आया खाना खाया।

  • लागू रहेंगे जेल मैन्युल 

14 फूट लंबी और 8 फूट चौड़ी बैरक, टॉयलेट भी वहीं

सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए नई जगह है, इसलिए उन्हें जेल में बेचैनी हो सकती है। बता दें कि तिहाड़ के जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 में जहां उन्हें रखा गया है वहां एक छोटी सी बैरक है, जो लगभग 14 फूट लंबी और 8 फूट चौड़ी है। इसी में टॉयलेट भी बना हुआ है। ऐसे में वहां पर रहना, खाना और सोना इतना आसान नहीं होता है, इसलिए नींद भी सही तरीके से नहीं आ पाती है।

सोमवार को करीब पौने पांच बजे जेल पहुंचे दिल्ली सीएम

कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश के बाद सोमवार शाम करीब पौने पांच बजे केजरीवाल तिहाड़ जेल परिसर में दाखिल हुए और रिकॉर्ड के लिए उनकी तस्वीर खींची गई। इसके बाद जेल सुरक्षाकर्मियों ने उनकी और उनके सारे सामान की भी जांच की, जिसके बाद उन्हें जेल नंबर 2 में ले जाया गया।

बिछाने के लिए एक चादर, ओढ़ने के लिए कंबल, दो बाल्टी

जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल नंबर 2 में सीएम केजरीवाल के बैरेक में सीमेंट का बनाया हुआ एक चबूतरा है, जिस पर बिछाने के लिए एक चादर, ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया दिया जाता है। इसके अलावा 2 बाल्टी दी जाती है, एक बाल्टी में पीने का पानी रखा जाता है, जबकि दूसरी बाल्टी नहाने या कपड़ा धोने का पानी रखने के काम आती है। इसके अलावा एक जग भी दिया जाता है।

बैरेक के बाहर हतेशा 4 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे

बता दें कि तिहाड़ की जेल नंबर 2 सजायाफ्ता कैदियों के लिए है। इस जेल में सजा पाए हुए कैदी रहते हैं। सजायाफ्ता कैदियों को कहीं लाने-ले जाने का मुद्दा नहीं रहता। वह अपनी बैरेक में ही रहते हैं, इसलिए केजरीवाल की सुरक्षा के लिहाज से इस जेल को सही माना गया। बैरेक के बाहर 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे और बैरेक को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा।

एक दिन में छह लोगोंं से मिल सकेंगे केजरीवाल

जेल में दिल्ली सीएम प्रतिदिन 6 आगंतुकों से मिल सकेंगे। इसके लिए उन्होंने पत्नी और बच्चों के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम लिखकर दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें मांगी गई तीन पुस्तकें अपने साथ जेल ले जाने की अनुमति दी है। इसके अलावा उनकी डायबटीज की बीमारी को देखते हुए घर का खाना खाने की अनुमति दी गई है। वह जेल में अपना कंबल, गद्दा और तकिया ले जा सकेंगे। चस्मा और धार्मिक लॉकेट भी अपने साथ रख सकेंगे।

शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच के निर्देश

तिहाड़ जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सीएम केजरीवाल के शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की जाए। वह अपने साथ शुगर जांच के लिए ग्लूकोमीटर रख सकेंगे। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अगर केजरीवाल का शुगर लेवल गिरे तो उन्हें तुरंत टॉफी, ग्लुकोज और केले उपलब्ध करवाए जाए। इसके अलावा उन्हें पेन और नोट पैड भी मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं जेल से सरकार चलाने के मसले पर सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल पर जेल मैन्युल ही लागू रहेंगे, उन्हें कोई अन्य सुविधा नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

PM Modi Meerut Relly: पीएम मोदी ने मेरठ से किया यूपी के चुनावी अभियान का शंखनाद

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.