आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Keeping Fast Keeps Good Health : आज नवरात्र शुरू हो चुके हैं। यदि आप नवरात्र का व्रत रख रहे हैं तो खाने पीने की चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। व्रत रखने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है लेकिन व्रत के दौरान खाई जाने वाली कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनसे हमारे शरीर में कैलरी की मात्रा में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है।

Read Also : रोगों से मुक्ति देती है देवी माँ शीतला माता 

Read Also : क्यों प्रज्वलित की जाती है अखंड ज्योति Akhand Jyoti

सिंघाड़े आटे से अनेक तरह के बनाए जाते हैं व्यंजन

कुट्टू के आटे की पूड़ी, सामक की खीर, पनीर कोफ्ता, आलू की सब्जी, साबूदाना नमकीन सहित कई ऐसी चीजें हैं जिनसे काफी मात्रा में कैलरी हमारे शरीर में चली जाती है। सिंघाड़े के आटे से अनेक तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, इन्हीं में से एक है सिंघाड़े का हलवा। बस ध्यान यह रखना है कि इसे कम घी में बनाएं। इसे मीठा करने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करें तो कहने की क्या..

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव  

Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न  

  • व्रत के दौरान शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, विटामिनों की पूर्ति के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए। इन सब्जियों को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं और सूप बनाकर भी पी सकते हैं।
    Read Also : जाने श्री दाऊजी मंदिर का इतिहास
  • कुट्टू के आटे की पूड़ियों में तो काफी मात्रा में कैलरी पाई जाती है लेकिन अगर आप कुट्टू के आटे की रोटियां बनाएं।
  • साबूदाने की खीर या खिचड़ी खाएं लेकिन ध्यान रहे दिन में बस एक बार। साथ ही खीर में चीनी की मात्रा भी कम रखें।
  • लौकी की खीर एक परंपरागत मिठाई है। कम चीनी के साथ लौकी की खीर बनाई जा सकती है। मेवा डालकर जहां इसका बेहतरीन स्वाद लिया जा सकता है, वहीं यह काफी पौष्टिक भी है।
  • मेवा, इलायची और केसर डालकर बनाए जाने वाले श्रीखंड को कुट्टू चपातियों के साथ खाएंगे तो मजा आ जाएगा।
  • कुट्टू की दलिया मार्केट में भी उपलब्ध है। दूध में मेवे के साथ इसे बना सकते हैं। इसमें मीठापन लाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पनीर की खीर खाएंगे तो एनर्जी तो मिलेगी ही, साथ ही पर्याप्त विटमिन्स भी मिलेंगे। बस ध्यान यह रखना है कि खीर में चीनी थोड़ी कम ही रहे।
  • नारियल पानी पिएं, कम कैलरी और बढ़िया सेहत का रामबाण उपाय।
  • व्रत के दौरान मखाने की खीर खाने से भी कैलरी को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    Read Also : दुखों का भंजन करते हैं श्रीदुखभंजन

Keeping Fast Keeps Good Health : आज नवरात्र शुरू हो चुके हैं। यदि आप नवरात्र का व्रत रख रहे हैं तो खाने पीने की चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। व्रत रखने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है लेकिन व्रत के दौरान खाई जाने वाली कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनसे हमारे शरीर में कैलरी की मात्रा में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है। इन शानदार चीजों के अलावा सेब की खीर, खजूर का खीर, रामदाना खीर, मिक्स्ड फ्रूट शेक, नारियल पानी, नारियल और गुड़ में बनी बर्फी, तिल और मूंगफली की बर्फी, मेवे की खीर, किशमिश, खजूर जैसी चीजें खाकर भी व्रत के दौरान आप फिट रह सकते हैं।

Read Also: घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House

Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE