कमजोर पासवर्ड रखना साइबर अपराध को निमंत्रण देना : एएसपी मयंक मिश्रा

0
218
Keeping a weak password is an invitation to cyber crime: ASP Mayank Mishra
Keeping a weak password is an invitation to cyber crime: ASP Mayank Mishra
  • साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत सोमवार को जिला पुलिस ने नए व पुराने बस स्टैंड पर आमजन को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व एडीजीपी क्राइम श्री ओपी सिंह के निर्देशानुसार जनसाधारण को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्टूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। साइबर क्राइम जागरूकता माह अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें प्रतिदिन अलग अलग स्थान पर लोगों को साइबर अपराध के प्रकार व बचाव बारे जानकारी देकर जागरूक कर रही है।

हर काम इंटरनेट पर निर्भर हो रहा है

इसी क्रम में सोमवार को थाना साइबर क्राइम की टीम ने नए व पुराने बस स्टैंड पर आमजन को साइबर अपराध से बचाव के बारे में बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। पुलिस टीम द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि आज के दौर में हर काम इंटरनेट पर निर्भर हो रहा है। तमाम तरह के वित्तीय लेनदेन मोबाइल के माध्यम से हो रहे हैं। जैसे- जैसे वित्तीय लेनदेन को लेकर मोबाइल व इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर ठगी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कमजोर पासवर्ड होने की वजह से भी हम कई बार साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं।

साइबर अटैक से बचने हेतु मजबूत पासवर्ड का अहम योगदान

अपने नेट बैंकिंग, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड लगाएं ताकि हैकर आपके खाते पर अटैक करता है तो वह विफल हो जाए। डेट ऑफ बर्थ अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय की बोर्ड पर एक पंक्ति के अक्षरों का इस्तेमाल न करें। अपने बैंक खाते ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाए ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे। खातों को मजबूत पासवर्ड के साथ रखें और अपने सभी अकाउंट का एक पासवर्ड न रखे। सभी अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड रखें।

जागरूक रहकर ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं

जिला में साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी की कमी के कारण लोग ऐसे अपराध का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसे प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं। ऐसे में हम जागरूक रहकर ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं।