युवा खुद को स्वस्थ रखें और देश को मजबूत करें : सेठी

0
637

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
देश के महापर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में इस वर्ष भी हनुमान अखाड़ा विधानसभा जगाधरी की ओर से एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन समता योग आश्रम ग्राउंड में किया गया। जिसमें विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं साथी हाथ बढ़ाना संस्था हरियाणा स्टेट के चेयरमैन योगेश सेठी जोगी और प्रदेश महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की। हनुमान अखाड़ा के आयोजकों कुलदीप सिंह , पहलवान किशोर, पहलवान चुन्नी, पहलवान गोपाल आदि ने संस्था के पदाधिकारियों को सिरोपा एवं फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इसी दौरान चेयरमैन योगी सेठी ने कहा कि पंजाब हरियाणा नेपाल दिल्ली यूपी के शहरों से इस दंगल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने पहलवान पहुंचते हैं। इस दंगल का आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक प्रेरणा के रूप में किया जाता है। आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जकड़ी जा चुकी है।

नौजवान युवा पीढ़ी के युवा बच्चों को समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हमारा पहला कर्तव्य ही नहीं बल्कि पहला दायित्व भी है। सरदार इंद्रजीत सिंह व योगी सेठी ने मुकाबले में जीते हुए पहलवानों को फूल माला पहनाकर समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया और कहा कि हमें गर्व है ऐसे नौजवान युवकों पर जो दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर इस प्रतियोगिता में अपना अहम वह अतुलनीय योगदान देते हैं। योगी सेठी ने दंगल कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह का भी हार्दिक धन्यवाद किया और उनके द्वारा समाज हित में देश हित में और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए उनका हार्दिक आभार भी जताया। सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज के समय में कुश्ती एक कैरियर के रूप में बेहतर विकल्प है। इस में कैरियर बनाने पर आप अपने देश और संपूर्ण विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और दंगल देखने आए सैकड़ों युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी की क्योंकि अगर देश का युवा स्वस्थ होगा तभी देश मजबूत होगा। इस मौके पर सरदार लखविंदर सिंह, प्रवीण पराशर, राज चड्ढा, हरिकिशन जोहोर, दिलीप, विशाल अत्री, सरदार राज सिंह, अमरजीत सिंह, वेद प्रकाश, आदि मौजूद रहे।