सही से ध्यान न रखने पर जल्दी खराब होगा लैपटॉप
Laptop Care Tips (आज समाज) नई दिल्ली: लैपटॉप आज हर व्यक्ति के लिए रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है। लैपटॉप केवल आॅफिस के काम तक सीमित नहीं है, बल्कि पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और डिजिटल वर्क के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल फोन की तरह कई लोगों के लिए लैपटॉप का प्रयोग करना आमबात हो गई है। ऐसे में अगर इसका सही से ध्यान न रखा जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकता है।
अच्छी क्वालिटी का बैग इस्तेमाल करें
लैपटॉप में कई नाजुक कंपोनेंट्स होते हैं, जो झटके या गिरने से खराब हो सकते हैं। इसे टूटने या स्क्रीन डैमेज होने से बचाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप बैग इस्तेमाल करें। अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं, तो हार्ड केस वाले बैग में लैपटॉप रखें, जिससे किसी भी तरह के झटके से बचा जा सके।
लिक्विड पदार्थ से रखें दूर
काम करते वक्त कई लोग गलती से लैपटॉप पर चाय, कॉफी या पानी गिरा देते हैं, जिससे इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते हैं। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि लैपटॉप के आसपास कोई लिक्विड न रखें। अगर गलती से पानी गिर जाए, तो तुरंत लैपटॉप बंद कर दें और उसे सुखाने के लिए उल्टा रखें।
ओवरहीटिंग से बचाव के लिए कूलिंग पैड का करें इस्तेमाल
ज्यादा गर्मी लैपटॉप की बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आप लगातार लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे ऐसी जगह रखें जहां वेंटिलेशन अच्छा हो। जरूरत पड़ने पर कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें, जिससे लैपटॉप अधिक गर्म न हो।
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूर इंस्टॉल करें
लैपटॉप में वायरस या मालवेयर आने से डेटा चोरी हो सकता है और सिस्टम स्लो भी हो सकता है। ऐसे में अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरूर इंस्टॉल करें और किसी भी संदिग्ध ईमेल या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें।
समय-समय पर सॉफ्टवेयर करें अपडेट
विंडोज अपडेट या सिक्योरिटी पैच को इग्नोर करना खतरनाक साबित हो सकता है। ये अपडेट्स न सिर्फ नए फीचर्स लाते हैं, बल्कि बग्स और सिक्योरिटी खतरों से भी बचाव करते हैं। इसलिए हमेशा लैपटॉप का सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस अपडेट करते रहें।
ये भी पढ़ें : 11.5-इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ टैबलेट Honor Pad X9a