गलत एसी खरीदने पर होगी परेशानी
(आज समाज) नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड बढ़ जाती है। अगर आप भी नया ऐसी खरीदना चाह रहे है तो यह खर आपके लिए जरूरी है। इस खबर के माध्यम से आपको एसी खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह बताएंगे। ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो।

स्टार रेटिंग जरूर करें चेक

अगर आप एक नया एसी खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इसका स्टार रेटिंग जरूर चेक कर लें। अगर आप नहीं चाहते कि अउ के आने से आपका बिजली बिल काफी ज्यादा बढ़ जाए तो हमेशा 5-स्टार रेटिंग वाले एसी को ही चुने, ये एसी बिजली की कम खपत करते हैं। अगर आप हर रोज एसी को 6 से 8 घंटे इस्तेमाल करने वाले हैं तो 5-स्टार इन्वर्टर एसी के साथ जाना बेस्ट रहेगा।

टन का भी रखें ध्यान

एसी के टन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। अगर आपके रूम का साइज 100 से 120 स्क्वायर फीट है तो आपको 1 टन का एसी खरीदना चाहिए। वहीं अगर रूम इससे भी बड़ा है तो कम से कम 1.5 या 2 टन का एसी आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

इन्वर्टर एसी खरीदना बेहतर

मार्केट में इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर दो तरह के एसी आते हैं लेकिन इनमें इन्वर्टर एसी सबसे बेहतर माना जाता है जिससे आप बिजली की काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। यही नहीं ये एसी रूम के टेम्परेचर को भी कूल बनाए रखते हैं। हालांकि इनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में ये एक बेहतर एसी साबित हो सकता है।

यह फीचर्स भी करें चेक

आजकल कई एडवांस एसी आ रहे हैं जिसमें एसी का फिल्टर तक अपने आप साफ हो जाता है। यानी आपको एसी खोलकर बार-बार फिल्टर को साफ करने की जरूरत ही है। मॉडल के हिसाब से ये फीचर आॅटो क्लीन और सेल्फ क्लीनिंग के नाम से एसी में देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कई एसी में डस्ट फिल्टर और वायरस डस्ट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं जो इन्हें और भी खास बना देती है।

ये भी पढ़ें : जीमेल पर मंडरा रहा खतरा, एक क्लिक में उड़ सकता है आपका पूरा डेटा