पूरा सीजन नहीं होगी परेशानी
AC Tips (आज समाज) नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में पारा चढ़ने लगा है। तापमान में बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। अब गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का भी इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। ऐसे में जरूरी है कि नए सीजन में एसी को आॅन करने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखें। इस लेख के जरिए हम आपको एसी से संबंधित कुछ जरूरी बातें बता रहे है।
एयर फिल्टर्स को साफ करें या बदलें
गंदे या जाम हुए फिल्टर्स हवा के बहाव को रोकते हैं, जिससे एफिशिएंसी कम होती है और एनर्जी खपत बढ़ती है। फिल्टर को चेक करें और साफ करें या बदल दें ताकि हवा का सकुर्लेशन ठीक रहे और इंडोर एयर क्वालिटी बेहतर हो।
आउटडोर यूनिट की सफाई करें
समय के साथ धूल, गंदगी, पत्तियां और मलबा आउटडोर यूनिट के आसपास जमा हो जाता है, जो हवा के बहाव में रुकावट डालता है। ऐसे में कंडेंसर कॉइल्स को साफ करें और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ये सुनिश्चित करें कि यूनिट के आसपास कोई रुकावट न हो।
रेफ्रिजरेंट लीक की जांच करें
रेफ्रिजरेंट का स्तर कम होने से एफिशिएंसी घट सकती है और बिजली बिल बढ़ सकता है। अगर आपको कूलिंग परफॉर्मेंस में कमी दिखे, तो प्रोफेशनल को बुलाकर लीक चेक करें और जरूरत पड़ने पर रेफ्रिजरेंट रीफील करवाएं।
थर्मोस्टेट की जांच करें
अपने थर्मोस्टेट को टेस्ट करें कि यह ठीक काम कर रहा है या नहीं। अगर यह पुराना हो गया है, तो बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के लिए प्रोग्रामेबल या स्मार्ट थर्मोस्टेट में अपग्रेड करने पर विचार करें।
एयर डक्ट्स की जांच और सफाई करें
डक्ट्स में धूल, फफूंदी और मलबा जमा हो सकता है, जो एयर क्वालिटी और एफिशिएंसी को प्रभावित करता है। जरूरत पड़ने पर इन्हें प्रोफेशनली साफ करवाएं ताकि हवा का बहाव बिना रुकावट रहे।
इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेंट्स और वायरिंग चेक करें
ढीली या खराब तारों से खराबी या आग का खतरा हो सकता है। इलेक्ट्रिकल कनेक्शन्स की जांच करें या किसी टेक्निशियन से चेक करवाएं ताकि संभावित जोखिमों से बचा जा सके।
प्रॉपर ड्रेनेज सुनिश्चित करें
एसी का कंडेनसेट ड्रेन जाम हो सकता है, जिससे पानी का रिसाव और ह्यूमिडिटी की समस्या हो सकती है। ड्रेन लाइन को साफ करें ताकि फफूंदी और पानी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
फुल यूज से पहले सिस्टम टेस्ट करें
गर्मी के पीक से पहले एसी को थोड़े समय के लिए चलाकर देखें कि कोई असामान्य आवाज, गंध या आॅपरेशनल समस्या तो नहीं है। इन समस्याओं को शुरू में ही ठीक करें ताकि ब्रेकडाउन से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : अब सोचने भर से ही टाइप हो जाएगा टेक्स्ट