Himachal News : सेब सीजन के दौरान संपर्क मार्गों को दुरूस्त रखें : नेगी

0
93
सेब सीजन के दौरान संपर्क मार्गों को दुरूस्त रखें : नेगी
सेब सीजन के दौरान संपर्क मार्गों को दुरूस्त रखें : नेगी
Himachal News (आज समाज) रिकांगपिओ। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में सेब सीजन आंरभ होने वाला है, जिसके लिए सम्पर्क मार्गों को दुरूस्त रखना अति आवश्यक है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों व सम्पर्क मार्गों को समय रहत दुरूस्त करें ताकि जिला के बागवान अपने सेब व अन्य फलों को मंडी तक समय पर पहुंचा सकें।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को लंबित पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य सहित जनजातीय जिला किन्नौर का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा किसानों एवं बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ बनाए रखने के भी कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
ऐसे में, यह आवश्यक है कि संबंधित विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल करने के लिए अधिकारी अपने काम में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और तत्परता के साथ कार्य करें ताकि प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच ससके।