इशिका ठाकुर,करनाल:
उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में अवैध खनन को लेकर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया तथा सभी एसडीएम रहे मौजूद।
उपायुक्त अनीश यादव ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर कड़ी नजर रखें और इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए, किसी को न बख्शें।
टास्क फोर्स की मीटिंग में अवैध खनन को लेकर समीक्षा की
उपायुक्त मंगलवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग में अवैध खनन को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विशेष तौर से यमुना बैल्ट से जुड़े क्षेत्र से संबंधित इंद्री, करनाल, घरौंडा के एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर दौरे करें और अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे जिन ठेकेदारों को खनन के कार्य का ठेका दिया गया है उनसे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए, कहीं पर भी उल्लंघना न होने दें। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को भी निर्देश दिए कि वे भी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखें और गश्त जारी रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने विशेष तौर से माईनिंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अक्तूबर माह में 9 गाडिय़ां पकड़ी, एक पर 4 लाख 12 हजार रुपये का लगाया जुर्माना, 8 गाडिय़ां अभी कब्जे में : माईनिंग ऑफिसर कमलेश
बैठक में माईनिंग ऑफिसर कमलेश ने बताया कि अक्तूबर माह के दौरान बिना परमिट वाली जेसीबी, डम्फर, स्वराज ट्रैक्टर ट्रॉली, टाटा ट्रक सहित कुल 9 गाडिय़ों को जब्त किया है जिनमें एक डम्फर गांव चिड़ाव से जोकि मिट्टी बिना बिल और ई-रवाना के लेकर चल रहा था, उसे 4 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा शेष 8 गाडिय़ों को छोड़ा नहीं गया है।