Kedarnath Yatra 2025: कब खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, हो गया ऐलान

0
82
Kedarnath Yatra 2025: कब खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, हो गया ऐलान

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खुल जाएंगे। महाशिवरात्रि पर भगवान की पूजा-अर्चना के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इसकी घोषणा की गई है।

इस दिन डोली पहुंचेगी केदारनाथ

28 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना होगी और 1 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंचेगी। बता दें विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम को ऊं नम: शिवाय,

जय बाबा केदार के जय घोष और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ 3 नवंबर को बंद किया गया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु आर्मी की बैंड धुनों पर भक्ति भाव में जमकर झूमते नजर आए।

शीतकाल की शुरू होते ही बंद किये जाते हैं कपाट

हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं। इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है।

इसके बाद, अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025 Wishes: भोलेनाथ की कृपा से भर दें अपनों का जीवन खुशियों से!