Aaj Samaj (आज समाज), Kedarnath, देहरादून: केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी पर लागू किए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर एक तीर्थयात्री को 11 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है। यात्री ने गर्भगृह के अंदर पूजा करते समय मोरारी बापू की तस्वीर खींच ली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नियम तोड़ने वाले की पहचान के लिए सीसीटीपी फुटेज की मदद ली।
- पूजा करते समय मोरारी बापू की तस्वीर खींच ली
- मोरारी बापू को देख उत्साहित हो गया था : युवक
12 ज्योतिलिंर्गों में राम कथा कर रहे मोरारी बापू
गौरतलब है कि मोरारी बापू 12 ज्योतिलिंर्गों में राम कथा कर रहे हैं और 22 जुलाई से उनकी कथा केदारनाथ में शुरू हुई है। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को 23.78 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है। जिस शख्स ने फोटो क्लिक किया था, वह मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। समिति ने युवक से लिखित माफी मांगने और बीकेटीसी को जुर्माने के तौर पर 11 हजार रुपए का दान देने कहा। यह रुपए देने के बाद उसे छोड़ा गया। युवक ने बताया कि मोरारी बापू को देखकर वह कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया था। जिसके चलते उसने उनकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
मंदिर में किसी भी तरह के फोटोशूट पर लगा है प्रतिबंध
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले सप्ताह मंदिर में किसी भी तरह के फोटोशूट पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है, जिसमें लोगों से शालीन कपड़े पहनने और मंदिर परिसर में तंबू या शिविर लगाने से परहेज करने को कहा गया है। बीकेटीसी के अनुसार इन आदेशों को तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने फोटो लेकर प्रेमी को किया था प्रपोज
दरअसल, कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर ने मंदिर के सामने अपने प्रेमी को प्रपोज किया था। लोगों का कहना था कि केदारनाथ को आम टूरिस्ट स्पॉट की तरह ट्रीट किया जा रहा है। मंदिर समिति से ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद बैन का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें :
- Study Report: बीपी-शुगर सहित कई रोगों की जड़ है बदलती जीवशैली, काम का बढ़ता दबाव और गलत खानपान
- Money Laundering मामले में छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू गिरफ्तार
- Ashwini Kumar Choubey: नई फसल आते ही टमाटर के दामों में आएगी गिरावट
Connect With Us: Twitter Facebook