Aaj Samaj (आज समाज), Kedarnath Dham, देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ आज सुबह सात बजे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। बीते कल देर शाम तक 16 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहले दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच गए थे। इसके साथ ही सुबह 10.29 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल गए। वहीं 12.25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे और इसी के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे।
- 22 लाख से अधिक भक्त करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बाबा की डोली पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
बाबा केदार की पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए कल सुबह रवाना हुई थी। अपराह्न तीन बजे यह केदारनाथ धाम पहुंची। बाबा केदार की डोली के साथ भी हजारों श्रद्धालु केदारपुरी पहुंचे थे। इस दौरान भक्तों के जयकारों और सेना के बैंड की धुन से केदारनाथ धाम गूंज उठा।
अजेंद्र अजय ने की पंचमुखी डोली की अगवानी
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर अगवानी की। केदारनाथ धाम के कपाट जब खोले गए, उस समय बाबा की डोली पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मां गंगा की डोली भी मुखबा से गंगोत्री धाम के रवाना हो गई है। वहीं, मां यमुना की डोली भी आज ही खरशाली गांव से धाम के लिए रवाना होगी।
केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। धाम में दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालु आस्था पथ से जाएंगे। आस्था पथ पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था है। साथ ही बारिश व बर्फबारी से बचने के लिए रेन शेल्टर बनाया गया। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के आंकड़े को देखते हुए इस बार भी प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
- Arvind Kejriwal News Update: ईडी केजरीवाल के खिलाफ आज दायर कर सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट
- Weather 10 May Update: दक्षिण से उत्तर भारत तक आंधी-तूफान व बारिश का अलर्ट
- Govt Study Report: भारत में तेजी से घट रहे हिंदू, मुसलमानों की आबादी में इजाफा
Connect With Us : Twitter Facebook