KBC 14th Season
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
KBC 14th Season : अगर आप भी ज्ञान के बल पर करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह खबर आज आपका दिन बना देगी। टीवी के सबसे लोकप्रिय हिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन के साथ सदी के महानायक यानि अमिताभ बच्चन फिर आ रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर नए सीजन का पहला प्रोमो जारी कर इस खुशखबरी को अपने दर्शकों के साथ साझा किया है।
केबीसी 14 का पहला प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन दर्शकों को अपकमिंग शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दे रहे हैं। प्रोमो में बताया कि सपने सिर्फ देखने ही नहीं होते बल्कि अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है।
केबीसी 14 का पहला प्रोमो
प्रोमो की बात करें तो एक युवा जोड़ा चांदनी रात में अपनी छत पर चारपाई पर लेटा नजर आ रहा है पति अपनी पत्नी से बड़ा घर बनाने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और किसी दिन पत्नी को स्विटजरलैंड ले जाने का वादा करता है। परिवार के लिए अपने सपनों के बारे में सुनकर पत्नी खुश हो जाती है। हालाँकि, कई साल बीत जाते हैं और पति अभी भी उसी घर की छत पर अपनी पत्नी से उन्हीं सपनों के बारे में बात करता है। हालांकि पति की बात सुनकर पत्नी नाराज हो जाती है।
9 अप्रैल से शुरू होंगे केबीसी रजिस्ट्रेशन KBC 14 Registration 2022 Announced
तभी अमिताभ कहते हैं सपनों देख कर खुश मत होइए। उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन। सिर्फ सोनी पर। (KBC 14th Season)
आपके सपनों की लिस्ट भी लंबी हो गई हैं और उन्हें पूरा करने के लिए आप भी केबीसी का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपके लिए ये मौका आ गया है। 9 अप्रैल से सवालों का जवाब देकर आप भी केबीसी का हिस्सा बन सकते हैं।
KBC 14th Season
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Facebook