Kawasaki KLX230 भारत में लॉन्च : प्रीमियम डुअल-स्पोर्ट पेशकश, कीमत ₹3.3 लाख

0
82
Kawasaki KLX230 launched in India Premium dual-sport offering, priced at Rs 3.3 lakh

Kawasaki KLX230 भारत में लॉन्च : कावासाकी की नई बाइक KLX230 भारतीय बाजार में सबसे महंगी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट बाइक बन गई है। इस बाइक के दमदार फीचर्स आपको पसंद आएंगे। भारत में कावासाकी KLX230 की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है।

आइए इस बजट में आने वाली बाइक के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं। कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन क्या फीचर्स भी दमदार हैं। हीरो की बाइक से इसका मुकाबला किस तरह होगा, इसकी पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Kawasaki KLX230 की बाइक Hero को दे रही है टक्कर

कावासाकी KLX230 का मुकाबला बाजार में मौजूद कई बाइक्स से है। हीरो Xpulse 200 4V और Xpulse 200 4V Pro इस बाइक को कड़ी टक्कर देते हैं। हीरो Xpulse 200 4V की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये और Xpulse 200 4V Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है। कावासाकी बाइक्स के मुकाबले हीरो की बाइक्स की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये कम है। लेकिन फीचर्स के मामले में कावासाकी ने बाजी मार ली है।

Kawasaki KLX230 के फीचर्स

कावासाकी की इस बाइक में आपको 233 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिल रहा है। यह 8,000 आरपीएम पर 18.1 एचपी की पावर और 6,400 आरपीएम पर 18.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 7.6 लीटर तक है। इस बाइक में आगे की तरफ 37 एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ 250 एमएम का मोनोशॉक लगाया गया है।

Kawasaki बाइक में यह सब मिलता है

कावासाकी बाइक में आपको सीमित फीचर्स मिल रहे हैं। इस बाइक में मोनोटोन एलसीडी दिया गया है। जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिल रहा है। इस बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS भी मिल रहा है। बाइक में 880 एमएम की लंबी सीट दी गई है, जिसे बैठने वाले के आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस कावासाकी बाइक में आपको छोटी सीट का विकल्प भी मिलता है।