Kanwadiyas Attack on School Bus : फतेहाबाद में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल बस पर ईंट-पत्थर से हमला, गुस्साए बस चालकों ने किया रोड जाम

0
80
Kanwadiyas Attack on School Bus : फतेहाबाद में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल बस पर ईंट-पत्थर से हमला, गुस्साए बस चालकों ने किया रोड जाम
Kanwadiyas Attack on School Bus : फतेहाबाद में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल बस पर ईंट-पत्थर से हमला, गुस्साए बस चालकों ने किया रोड जाम

Kanwadiyas Attack on School Bus : हरियाणा के फतेहाबाद में कावड़ियों का हुड़दंग देखने को मिला है. यहां पर रतिया में मंगलवार सुबह कावंड़ियों के एक दल ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया. इस दौरान बस को के शीशों को ईंटों से तोड़-फोड़ दिया गया और वहीं, रास्ते में जो भी आया, उस पर भी पथराव किया. बाद में दल के लोग मौके से आगे रवाना हो गए. उधर, गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा तिरछा लगाकर जाम लगा दिया.

फिलहाल, रतिया पुलिस मौके पर चालकों को समझाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है, जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय स्कूल वैन में बच्चे भी सवार थे, जो बाल-बाल बच गए.

जानकारी के अनुसार, कावंड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से कांवड़ भरकर रतिया होते हुए फतेहाबाद की तरफ जा रहा था. जत्था जब रतिया के टोहाना रोड से गुजर रहा था तो बताया जा रहा है कि अकाल अकादमी की एक बस ने एक कावंड़ियों को साइड मार दी, जिससे कावंड़िये भड़क गए और उन्होंने बस को रुकवा लिया. बस में सवार बच्चे घबराकर बाहर निकल आए और इसके बाद कावडिय़ों ने वहां पड़े ईंट-पत्थर उठाकर बस पर मारने शुरू कर दिए. इससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई, जो भी रास्ते में आता गया, उस पर भी पथराव होता गया. हालांकि, किसी को चोट लगने की खबर नहीं है, लेकिन इसके बाद कावंड़िये आगे रवाना हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बस के चालक वहां पहुंच गए और उन्होंने जाम लगा दिया. मौके पर डीएसपी संजय बिश्नोई पहुंचे और उन्होंने चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन चालक तोड़ फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बस चालक जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह दीवाना, ढेर, घासवां, चिम्मो गांवों से बच्चों को लेकर रतिया की अकाल अकादमी की तरफ आ रहा था कि रतिया के टोहाना रोड पर बस पर हमला हो गया.