आज समाज, नई दिल्ली: Mirzapur 3 में जेल में बंद और अश्लील शायरी सुनाने वाले ‘कविराज’ को याद है? पल्लव सिंह ने इस किरदार को इस तरह निभाया कि वे रातों-रात मीम स्टार बन गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग से पहले वे 23 लाख की मोटी सैलरी वाली नौकरी करते थे? हाल ही में एक इंटरव्यू में पल्लव ने अपने करियर और निजी जिंदगी के कई राज खोले।

अमेजॉन की नौकरी छोड़ी

पल्लव ने बताया कि अमेजॉन में उनकी नौकरी अच्छी चल रही थी, उन्हें सालाना 23 लाख रुपए मिल रहे थे। लेकिन वे अंदर से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, “शुरू में तो सब कुछ अच्छा लगा, खूब शॉपिंग की, लेकिन फिर अहसास हुआ कि ये सब दिखावा है। असली खुशी तो अपने सपनों को पूरा करने में है।”

दो घटनाओं ने बदल दी जिंदगी

पल्लव ने बताया कि उनकी जिंदगी में दो ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने उन्हें झकझोर कर रख दिया। पहली घटना को तो उन्होंने निजी रखा, लेकिन दूसरी घटना उनके बचपन के दोस्त की लद्दाख में हुई दुर्घटना थी। उनका दोस्त दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। उसी दौरान पल्लव को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में उनके चयन की खबर मिली।

अस्पताल की कैंटीन में दिया इस्तीफा

पल्लव ने कहा, “मैं अस्पताल की कैंटीन में बैठा हुआ देख रहा था कि कैसे एक पल में जिंदगी बदल जाती है। उसी पल मैंने अमेजन से इस्तीफा दे दिया। मुझे लगा कि अपने सपनों को जीने का यही सही मौका है।”