Kavi Kumar Vishwas’s SUV stolen from outside the house: घर के बाहर से चोरी हुई कवि कुमार विश्वास की एसयूवी

0
378

नई दिल्ली। अपनी कविताओं से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाले युवा कवि कुमार विश्वास की कार उनके घर के बाहर से ही चोरी हो गई। कुमार विश्वास दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में रहते हैं और उनके घर के बाहर खड़ी कार रात डेढ़ बजे चोर उड़ा ले गए। कार चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वसुंधरा सेक्टर तीन में कुमार विश्वास के घर के बाहर चोर शनिवार रात काले रंग की एक कार में सवार होकर आए कुछ बदमाश सेक्टर तीन स्थित कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी एसयूवी कार चोरी कर ले गए। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने कहा कि कुमार विश्वास के मैनेजर वरदान शर्मा की तरफ से शिकायत दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।