Kavadia’s Death : सड़क हादसे में कावड़िए की मौत

0
413
Kavadia's Death
Kavadia's Death
Aaj Samaj (आज समाज),Kavadia’s Death,पानीपत: रविवार दोपहर बाद कुराड़ गांव के पास जय फूडर्स के सामने एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से कावड़िए को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कावड़ियां जमीन पर गिरते ही अचेत हो गया। उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा गया है। जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने कांवड़िए के साथियों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान फतेहाबाद के जाखलमंडी के रहने वाले अभिषेक (20) के रूप में हुई है। अभिषेक अपने 7-8 अन्य साथियों के साथ हरिद्वार गया था। जहां से वह कांवड़ व जल लेकर पैदल-पैदल वापस लौट रहे थे। रविवार दोपहर बाद जब वे पानीपत की सीमा में सनौली बाइपास पर पहुंचे तो शामली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से अभिषेक को टक्कर मार दी।

Connect With Us: Twitter Facebook