Aaj Samaj (आज समाज),Kavad Yatra, करनाल, 27 जून, इशिका ठाकुर
करनाल से हरिद्वार के लिए चलने वाली सावन मास की कावड़ यात्रा आगामी 3 जुलाई से शुरू होगी। सावन के माह में हरिद्वार से गंगा जल लाकर कांवडिय़े अपने शहर के मंदिरों में चढ़ाते है। इस कावड़ यात्रा का भगवान शिव के भक्तों में बहुत उत्साह देखा जाता है। युवाओं के साथ-साथ, बुजुर्ग और महिलाएं भी बड़ी संख्या में कावड़ लेकर आती है। ऐसे में कावड़ यात्रा को लेकर इस बार विशेष नियम निर्धारित किए गए है।
कावड़ यात्रा के नियमों से संबंधित जानकारी देते हुए करनाल जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया किसावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है तथा डाक कांवड़ 12 जुलाई से प्रारंभ होगी। कावड़ यात्रा के संबंध में निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार कांवडिय़े अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। सभी कांवडिय़ों के लिए आईडी कार्ड रखना अनिवार्य रहेगा। नियमों की पालना करने वाले कांवड़ियों को ही निर्धारित रूट पर आने जाने की एंट्री मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा शिविरों में सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य किए गए है। हरिद्वार कांवड़ यात्रा से संबंधित वेबसाईट पर कांवडिय़ों की सुविधा के लिए पार्किंग व रूट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है, इसके लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि डीजे की आवाज मानकों से अधिक न हो। कांवड़ यात्रा में बिना साईलेंसर की मोटरसाईकिल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 June : ऑफिशियल निर्णय लेने से बचे तुला राशि के लोग, बाकी जानें अपना राशिफल
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…