FARIDABAD NEWS : कावड़ यात्रा उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

0
153

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) संदीप पराशर : उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहाकि कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-2 दिल्ली मथुरा रोड और बाईपास रोड पर उचित वयवस्था करें। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कावड़ यात्रा के दौरान कांवडिय़ों की सुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में 22 जुलाई से 02 अगस्त तक होने वाली कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने के लिए कांवड़ शिविर में उचित लाइट का प्रबंध, साफ़-सफाई, शिवरों को सेनेटाइज्ड तथा सीसीटीवी का भी प्रबंध हो। रोड पर खम्बों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए। कावडिय़ों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चिन्हित स्थानों पर एम्बुलेंस कि भी व्यवस्था हो।

चिन्हित जगहों पर जहा सडक़ में जलभराव होते हो वहां जलभराव को रोकने के उचित प्रबंध किये जाए। उपायुक्त ने कहा कि आगरा कैनाल और बाईपास रोड से कांवडिय़ों का आवागमन ज्यादा होता है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उस सडक़ की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, जिससे कांवडिय़ों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कावडिय़ों के निकलने वाले रास्ते पर कोई डंपिंग यार्ड होतो उसकी साफ़ सफाई कराई जाए। रास्ते में जहां भी बिजली की तारे नीचे लटक रही हो उनकी ठीक व्यवस्था करें। जिन रास्तों पर बिजली की तारे ज्यादा नीचे हो उन रूटों को बंद किया जाए। कावडिय़ों के निर्धारित रास्ते में कोई मीट की दूकान होतो उसको तुरंत बंद करवाया जाए।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि कांवडिय़ों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। इस दौरान ट्रैफिक को सामान्य बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित थाना प्रबंधकों को भी निर्देश दिए कि जहां ट्रैफिक ज्यादा तेज हो वहां बैरिकेड लगाए जाएं। निर्धारित मार्गों पर कावडिय़ों के अलावा आमजन के वाहनों के आवागमन को न जाने दे।

बैठक में एडीसी डॉ. आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, डीसीपी ट्रैफिक उषा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल अमित मान, एमसीएफ ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण भदौरिया, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे।