फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) संदीप पराशर : अगर आप कावड़ महोत्सव में शिव भक्तों की सेवा के लिए कावड़ शिविर लगाने जा रहे है तो यह समाचार आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है,क्योंकि फरीदाबाद यातायात पुलिस ने इस संबंध में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक उषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा कावड़ शिविर आयोजकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। शिविर आयोजक एवं संचालकों से जिला पुलिस ने दिशा निर्देशों देते हुए पुलिस के कार्यों में सहयोग की मांग की है। इस क्रम में कावड़ शिविर में किसी भी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र तथा रेत के कट्टे, पानी की बाल्टी इत्यादि रखना सुनिश्चित करने के अलावा सभी शिविर आयोजक एवं संचालक कावड़ शिविर में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा संबंधित जरूरी दवाइयां एवं नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था करने की बात कहीं है।
बाक्स :-
यह रहेगी एडवाइजरी :
-सभी शिविर आयोजक एवं संचालक कावड़ शिविर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
– कावड़ शिविर के दोनों तरफ 500-500 मीटर तक बिजली एवं रोशनी की संपूर्ण व्यवस्था करें।
-सभी शिविर आयोजक एवं संचालक, कावड़ शिविरों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थान पर विश्राम एवं शौचालय की दुरुस्त व्यवस्था करवाएं।
-कावड़ शिविर में साफ सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करें।
-कावड़ शिविर के आसपास साइन बोर्ड जैसे बाएं तरफ चलें, प्रशासन का सहयोग करें तथा आगामी स्टेशन/शिविर को प्रदर्शित करने वाले साइन बोर्ड इत्यादि लगाएं।
-शिविरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिसकर्मियों की ड्यूटीयां नियुक्त की गई है। इसलिए कावड़ शिविर में पुलिसकर्मियों के लिए अलग से टेंट का बंदोबस्त करना सुनिश्चित करें
-कावड़ शिविर आयोजक शिविर के अंदर ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति प्रदान न करें जो समाज में भेदभाव की भावना पैदा करते हों
-कावड़ शिविरों के आसपास अनाधिकृत वाहनों को पार्क करने की अनुमति प्रदान न करें ताकि यातायात का सुगम संचालन बना रहे।
–किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112 या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन 0129 226 7201 पर सूचना दें।
—