Kavad Seva Camp : समाज सेवा संगठन ने लगाया जीटी रोड पर कावड़ सेवा शिविर

0
180
Kavad Seva Camp
Kavad Seva Camp
Aaj Samaj (आज समाज), Kavad Seva Camp, पानीपत : सोमवार को समाज सेवा संगठन की ओर से जीटी रोड पर  30 वा कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ समाजसेवी वीरेंद्र शाह ने रिबन काटकर किया। समाजसेवी जगदीश जैन ने जोत प्रज्वलित की। वीरेंद्र शाह ने कहा समाज सेवा संगठन हर वर्ष शिव भक्तों के लिए कावड़ शिविर लगाकर बहुत ही पुण्य काम करते हैं और समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य करता रहता है।

समाज सेवा संगठन की ओर से 30वां भंडारा

जगदीश जैन ने कहा जैसे समाज सेवा संगठन समय-समय पर कावड़ शिविर लगाना, जरूरतमंदों का इलाज कराना, जरूरतमंद लड़कियों की शादी कराना, जरूरत की जगह वाटर लगाना, जरूरतमंद को गर्म कपड़े वितरण करना जो कि बहुत ही पुण्य काम है। हम सबको ऐसी संगठन का सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा समाज सेवा संगठन की ओर से 30वां भंडारा लगाया गया है, जिसमें गोमुख गंगोत्री हरिद्वार से आए शिवभक्त कांवडियों के लिए सोने की व्यवस्था, 24 घंटे खाने की व्यवस्था, दूध चाय, फल, दवाइयां नहाने की व्यवस्था, टॉयलेट आदि सब तरह की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं।

ये रहे मौजूद 

इस मैके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, मनोज गांधी, विकास जैन, प्रकाश जैन, अमित जैन, सरदार बलजीत सिंह, समाज सेवी नरेश जैन, प्रवीण कटारिया, विकास पाहवा, श्यामलाल कपूर, सुभाष, राम बुद्धि राजा, लकी अरोड़ा, मानव गिरधर, अरुण मलिक, हितेश भूटानी, कृष्ण अरोड़ा, सोनू मिगलानी, जवाहर मिगलानी, अंकित, ललित आदि मौजूद रहे।