FARIDABAD NEWS : कावड़ महोत्सव : फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता इंतजाम, लगाई गई है ड्युटियां

0
202
हाई वे से कावडि़यों को सुर​क्षित निकालते हुए पुलिस कर्मी । आज समाज

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज):  श्रावण माह में श्रद्धालु हरिद्वार, नीलकंठ व अन्य स्थानों से जल लेकर आते हैं और महाशिवरात्री के दिन अपनी श्रद्धानुसार शिवलिंग पर जल चढ़ाते है तथा पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर मंदिरों पर काफी भीड होती है जिस पर श्रद्धालुओं व लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों पर ड्युटिया लगाने के लिए निर्देशित किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रा संपूर्ण होने पर है और 2 अगस्त को महाशिवरात्री के अवसर पर सभी पैदल व डाक कावडियो द्वारा शिव मंदिरों पर जाकर गंगा जल चढ़ाया जाएगा तथा पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर शहर, गांव के मंदिरों पर अधिक सख्या में भीड होती है।

कावडियों के परिवारजन व सगे संबंधि भी मंदिरों पर उपस्थित होते है। इस प्रकार उनकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए फरीदाबाद जिला के सभी मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करके ड्युटिया लगाई गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल रिजर्व रखा गया है। सहायक पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑडर दुर्गा शक्ति रेपिड़ एक्शन फोर्स की महिला व पुरुष कम्पनी सहित स्टेडबाय रहेगे। तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्र की ड्युटियों प्रभारी रहेगें तथा संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी व प्रबंधक थाना अपने अपने क्षेत्र में लगातार गस्त पर रहेगें। फरीदाबाद पुलिस द्वारा कावड ड्युटी के संबंध में सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है यदि कोई किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर आपतिजनक पोस्ट करेगा तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन को अवगत कराया जाता है कि महाशिवरात्री के अवसर पर 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक जिला फरीदाबाद में सभी भारी वाहन का प्रवेश, आवागमन प्रतिबंधित है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.