Kausar Ali Nambardar : द पानीपत केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष कौसर अली नंबरदार ने संभाला पदभार 

0
275
Kausar Ali Nambardar
Kausar Ali Nambardar
Aaj Samaj (आज समाज), Kausar Ali Nambardar,पानीपत : द पानीपत केंद्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष कौसर अली नंबरदार को हरको बैंक के अध्यक्ष हुकम सिंह भाटी व भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने शपथ दिलाई तथा कुर्सी पर बैठाकर पद ग्रहण कराया। वहीं दोनों नेताओं ने कौशल अली को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। हुकम सिंह भाटी ने उपाध्यक्ष कोसर नंबरदार को कहा कि वह पैक्स के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम ईमानदारी के साथ करें तथा इसकी योजनाओं का लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिल सके इसके लिए भी जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए। कौसर अली नंबरदार ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उनका लाभ उन्हें दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे तथा पैक्स से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में न केवल किसानों को खेतों में जाकर बताया जाएगा बल्कि उन्हें इसका लाभ भी दिलाया जाएगा। इसके साथ-साथ उनका प्रयास रहेगा कि जिन किसानों का अभी तक पैक्स में खाता नहीं है उनका खाता पैक्स में खोला जाए, ताकि वह भी किसानों को पैक्स से मिलने वाली सुविधा का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर बैंक के जीएम मुकेश यादव भी मौजूद रहे।