Kaun Banega Crorepati 15’ में एक करोड़ जीतने वाले मयंक का डीसी मोनिका गुप्ता ने किया सम्मान

0
149
छात्र मयंक को सम्मानित करती डीसी मोनिका गुप्ता।
छात्र मयंक को सम्मानित करती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी मयंक के पिता को फोन करके दी थी बधाई

Aaj Samaj (आज समाज), Kaun Banega Crorepati, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
अमिताभ बच्चन के क्विज-बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में एक करोड़ रुपए जीतकर इतिहास रचने वाले जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाली के छात्र मयंक का मंगलवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने उन्हें महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में टैब और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। वहीं उसके माता-पिता को शाल व लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाली के छात्र मयंक आठवीं कक्षा के छात्र हैं। मयंक के प्रदर्शन से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी खुश और प्रभावित हुए। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उनके पिता से मोबाइल पर बात की तथा उन्हें मुबारक बात दी थी। मयंक के पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं जबकि उनकी माता ग्रहणी है।

डीसी ने मयंक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आह्वान किया कि वे लगातार इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि वे आगे चलकर विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति अल्बर्ट आइंस्टीन की तरह नाम कमाएं।

उपायुक्त ने जिला के सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि वे भी मेहनत करें। मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

डीसी से बोले, अब मेरा कद ठीक हो गया

महेंद्रगढ़। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने मयंक से मजाकिया लहजे में जब पूछा कि आपको अपना कद छोटा क्यों लगता है। इस पर मयंक ने कहा कि नहीं मैडम अब मेरा कद ठीक हो गया। डीसी ने बताया कि उन्होंने मयंक का पूरा एपिसोड देखा था। इस दौरान उन्होंने बचपन से जुड़े संस्मरण भी सुने थे जो बहुत अच्छे लगे। उपायुक्त ने कहा कि वे सवाल पूछने की अपनी जिज्ञासा को जारी रखें।

यह भी पढ़ें  : Fit India Program : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook