Kaun Banega Crorepati Season-16, (आज समाज), मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शायद ही कोई होगा जो मिलने का इच्छुक न हो। अपनी दमदार एक्टिंग, डायलॉग व डिलीवरी के लिए मशहूर अमिताभ के साथ कोई फोटो खिंचवाने की चाहत रखता है तो कोई उन्हें टच करना चाहता है तो काई उनके साथ डांस करना चाहता है। अपनी प्रोफेशनल और पसर्नल लाइफ के बारे में अमिताभ अक्सर फैंस के साथ किस्से शेयर करते हैं।

1981 में आई फिल्म की यादें ताजा हो गईं

अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-16 में वह नजर आ रहे हैं और यहां भी वह कंटेस्टेंट के साथ अपने जीवन के किस्से शेयर कर रहे हैं। कंटेस्टेंट भी उनसे कई तरह की मांग करते दिख रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखा गया, जब 1981 में आई फिल्म में  रेखा, अमिताभ और जया बच्चन की यादें ताजा हो गईं।

सपना शो में आकर सच हो गया : कंटेस्टेंट दीप्ति सिंह

दरअसल, कंटेस्टेंट दीप्ति सिंह शो में आई, तो उन्होंने बताया कि उनका सपना शो में आकर सच हो गया, क्योंकि वो हॉटसीट पर बिग बी का हाथ थामकर आना चाहती थीं। दीप्ति सिंह अपने साथ दो गुलाब भी लाई थी। उन्होंने अमिताभ से गुजारिश की एक गुलाब वह उन्हें देगी और वह एक उन्हें दे दें। अमिताभ ने स्वीकार किया और उन्होंने दीप्ति सिंह को एक ऐसा डायलॉग के साथ गुलाब दिया, जिसमें रेखा का न चाहते हुए भी बातों-बातों में बिना नाम लिए जिक्र हो गया।

दीप्ति ने ‘अपने सपनों के राजा’ कहते हुए बिग बी को दिया गुलाब

दीप्ति सिंह ने बिग बी को ‘अपने सपनों के राजा’ कहते हुए गुलाब का फूल दिया. उन्होंने कहा- ह्यसर ये फूल मैं लाई थी अपने सपनों के राजा के लिए, जो रोज मेरे सपनों में आते हैं। सर एक आप मुझे दीजिए और मैं आपको एक दूंगी। फिर अमिताभ बच्चन ने एक गुलाब दीप्ति से लिया और साल 1981 में आई ‘सिलसिला’ के अमित मल्होत्रा बन गए। फूल देते हुए उन्होंने ‘सिलसिला’के डायलॉग के साथ कहा- हादसा बन के कोई ख्वाब बिखर जाए तो क्या हो, वक्त जज्बात को तबदील नहीं कर सकता, दूर हो जाने से एहसास नहीं मर सकता। ये मोहब्बत है दिलों का रिश्ता, ये मोहब्बत है दिलों का रिश्ता ऐसा रिश्ता जो सरहदों में कभी तब्दील नहीं हो सकता.. तू किसी और की रातों का हसीन चांद सही, मेरे हर रंग में शामिल तू है.. तुझसे रोशन हैं मेरे ख्वाब मेरी उम्मीदें , तू किसी भी राह से गुजर, मेरी मंजिल तू है। अमिताभ बच्चन से डायलॉग सुनने के बाद दीप्ति कहती हैं कि सर मैं बता नहीं सकती कि आज लाइफ में क्या हो गया है, जिसे सुनकर अमिताभ जोर से हंस पड़ते हैं।