Kaun Banega Crorepati : केबीसी में हिस्सा लेकर गांव गहली के जाखड़ परिवार ने किया अपने क्षेत्र व गांव को गौरवान्वित

0
218
 केबीसी कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते जाखड़ परिवार।
 केबीसी कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते जाखड़ परिवार।

Aaj Samaj (आज समाज), Kaun Banega Crorepati, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल के निकटवर्ती गांव गहली के जाखड़ परिवार ने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र व गांव को गौरवान्वित किया है। जाखड़ परिवार की तरफ से विकास जाखड़, उनकी पत्नी गरिमा जाखड़ व उनके परिवार से नेहा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जाखड़ परिवार ने कौन बनेगा करोड़पति में 3.20 लाख रुपए जीते।

12 सवालों के सही जवाब देकर जीती 3.20 लाख रुपए की इनामी राशि

टेलीविजन के प्रसिद्ध कार्यक्रम केबीसी में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जाखड़ परिवार से सवालों के जवाब पूछे। कार्यक्रम में जाखड़ परिवार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 12 सवालों के सही जवाब देकर 3.20 लाख रुपए की इनामी राशि को अपने नाम किया। इस कार्यक्रम का टेलिकास्ट टेलीविजन पर 31 अक्टूबर 2023 को किया गया था। जाखड़ परिवार से विकास जाखड़ व उनकी पत्नी गरिमा जाखड़ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस जीत पर गहली गांव के समस्त ग्रामीणों व विकास जाखड़ के पिता प्रेम जाखड़ ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Bharatiya Kisan Union : एनकाउंटर वाले ब्यान को लेकर भाकियू उतरी सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत