Katrina Kaif का बार्बी अवतार हुआ वायरल, फैंस ने विक्की कौशल को बताया ‘ग्रीन फ्लैग’ हसबैंड..

0
93
Katrina Kaif का बार्बी अवतार हुआ वायरल, फैंस ने विक्की कौशल को बताया 'ग्रीन फ्लैग' हसबैंड..

आज समाज, नई दिल्ली : Katrina Kaif: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कैटरीना अपनी करीबी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी के फंक्शन में व्यस्त थीं, जहां से उनके कई मनमोहक वीडियो सामने आए. लेकिन अब एक नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

कैटरीना बार्बी डॉल बनीं और विक्की ने उनका हाथ थामा 

बीती रात कैटरीना और विक्की एक दोस्त की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे. पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में कैटरीना बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी लग रही थीं. मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को और निखार दिया. वहीं, विक्की ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

वरिंदर चावला द्वारा शेयर की गई पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विक्की कैटरीना का हाथ पकड़कर उन्हें कार तक ले जाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैन्स उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस ने बरसाया प्यार

एक यूजर ने कमेंट करते हुए विक्की को “ग्रीन फ्लैग हसबैंड” कहा, जबकि दूसरे ने लिखा, “केन को बार्बी मिल गई।” एक अन्य यूजर ने इस जोड़ी को “फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अच्छी जोड़ी” कहा, और कुछ प्रशंसकों ने तो उन्हें साथ में फिल्म करने की भी इच्छा जताई।