आज समाज, नई दिल्ली: Katrina Kaif Viral Dance Video: बॉलीवुड की पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में कैटरीना अपनी दोस्त की हल्दी सेरेमनी में फिल्म ‘दिल्ली-6’ के मशहूर गाने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर जमकर डांस कर रही हैं। उनका देसी अंदाज देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं।
यादगार खास डांस परफॉर्मेंस
View this post on Instagram
बुधवार को कैटरीना अपने पति विक्की कौशल, देवर सनी कौशल, अभिनेत्री शरवरी वाघ और निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी करीबी दोस्त की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने खूबसूरत नीले रंग का लहंगा पहना था। कैटरीना ने अपनी दोस्त की हल्दी सेरेमनी को और भी यादगार बनाने के लिए एक खास डांस परफॉर्मेंस दी और इसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
डांस मूव्स पर फैंस हुए दीवाने
कैटरीना के देसी लुक और शानदार डांस मूव्स को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उन्हें ‘परफेक्ट बहू’ कह रहे हैं तो कुछ का कहना है कि विक्की से शादी के बाद कैटरीना ने भारतीय परंपराओं को बखूबी अपनाया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
हाल ही में कैटरीना अपनी सास के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुईं। उन्होंने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया। एएनआई को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा, “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस बार यहां आने का मौका मिला। मैं रोमांचित हूं।”
यह भी पढ़ें :‘छावा’ का तूफानी कलेक्शन! सिर्फ 41 करोड़ दूर, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटना तय