आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live : बॉलीवुड की सिनेस्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का आज विवाह है। आज दोपहर बाद एक-दूसरे के हो जाएंगे। इस विवाह के लिए उनके फैंस उनके रिश्तोंदारों से ज्यादा उत्साहित हैं। आज दोनों राजस्थान के सवाई मधोपुर में स्थित सिक्स सेंसस बरवाड़ा फोर्ट में विवाह कर रहे हैं। इस विवाह समारोह के दौरान मोबाइल और कैमरों को बैन किया गया है, लेकिन वहां मौजूद प्रशंसक उनके विवाह को आंखों में बसाने का माद्दा रखते हैं। कहा जा रहा है कैटरीना कैफ अपनी शादी में 75 प्रतिशत खर्चा खुद ही कर रही हैं।

खास अंदाज में होगी डोली (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

कैटरीना कैफ अपनी शादी में डोली में बैठकर मंडप तक आएंगी। इस डोली को राजस्थानी टच देकर मिरर वर्क से सजाया गया है। माना जा रहा है कि इस डोली को देखने के बाद हर युवती का सपना यही काम करने का होगा।

शादी में नहीं आएंगे अक्षय कुमार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में कई बड़े सिलेब्रेटीज शामिल होने जा रही है। इसमें अक्षय कुमार का भी नाम शामिल था। हालांकि वे इसमें शरीक नहीं हो रहे है। अक्षय कुमार की कुछ तसवीरें सामने आई हैं, जिसमें वो रियाद में दिख रहे है।

चिकनी चमेली पर जमकर थिरकीं कैफ (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

म्युजिक सेरेमनी में कैटरीना कैफ ने अपने ही सॉन्ग चिकनी चमेली पर जमकर डांस किया। जबकि कमली गाने पर कैफ ने अपनी बहन के साथ ठुमके लगाए। वहीं ताजा सूचनाओं के अनुसार विक्की कौशल ने भी एक्ट्रेस के लिए तेरी ओर सॉन्ग गाया।

हनीमून के लिए मालदीव नहीं जाएंगे (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने हनीमून के लिए मालदीव नहीं जाएंगे। उनका हनीमून ब्रेक सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में ही होगा। कपल 12 दिसंबर तक लग्जरी रिसॉर्ट में रहेंगे, जिसके बाद वो मुंबई अपनी- अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चले जाएंगे। कैफ विजय सेतुपति की फिल्म की शूटिंग में जाएगी और विक्की दिनेश विजान की मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे।

कैफ का 9 साल पुराना ट्वीट भी वायरल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बीच कैट का एक 9 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। यह ट्वीट भी शादी या यूं कहें कि उनके सपनों की शादी के बारे में ही था। 2012 के इस ट्वीट में लिखा था मैं शाही भारतीय अंदाज में एक हवेली में शादी करना चाहती हूं।

सिक्स सेंसेस फोर्ट की सजवाट पर नजर (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल हो रही हैं। नेहा ने राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा से कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें सारी डेकोरेशन दिखाई दे रही है। ये डेकोरेशन अपने आप में अभूतपूर्व भी है।

इस मंदिर में लेंगे आशीर्वाद

विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। ये मंदिर रणथंभौर किले में स्थित है। यह कार्यक्रम भी पहले से ही आपसी सहमति से तय कर लिया गया था।

विक्की कौशल की शाही इंट्री (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल विवाह स्थल पर सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर पहुंचेंगे। वहीं, कैट पारंपरिक भारतीय डोली में मंडप में इंट्री लेंगी।

सलमान खान भी नहीं आएंगे शादी में

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज सात फेरे लेंगे। कपल के शादी में कई बड़े गेस्ट शामिल हो रहे है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहे है कि क्या सलमान खान और उनका परिवार शादी में शरीक होंगे। एक्टर की बहन अर्पिता खान ने कहा कि हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया है, तो हम कैसे जाएंगे?

यह है शादी का शाही मेन्यू (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Live)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शाही शादी का मेन्यू काफी शानदार हैं। कॉन्टिनेंटल भोजन, पारंपरिक राजस्थानी, पंजाबी भोजन और राजवाड़ी भोजन शादी में मेहमानों को परोसे जाएंगे। इसके अलावा विदेश से 75 तरह की सब्जियां और भारत के अलग-अलग राज्यों से 70 तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं। साथ ही शादी के लिए 76 तरह के फल मंगवाए गए हैं।

Also Read : Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding दुल्हन बनी कैटरीना का फोटो वायरल

Connect With Us:-  Twitter Facebook