Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding दुल्हन बनी कैटरीना का फोटो वायरल

0
1166

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का विवाह हाई प्रोफाइल है। इस शादी पर उनके फैंस और आम आदमी की नजर टिकी हुई। इसी बीच दुल्हन के पोज में कैटरीना का फोटो वायरल हो गया है। इस ईवेंट पर सबसे अधिक नजर मीडिया और फिल्म अभिनेत्रियों के अनुसार दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कैटरीना का लहंगा सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है।

कैटरीना के फैंस का कहना है कि यह तस्वीर वेडिंग वैन्यू की है। हालांकि साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर वेडिंग वेन्यू की नहीं है। मेहंदी की तस्वीरों की तरह ही सोशल मीडिया पर विक्की-कटरीना के फैंस यह तस्वीर वायरल कर रहे हैं। (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding)

फेरे लेने का समय 3:30 से 3:45 के बीच (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding)

कैटरीना की शादी के लिए उनके फैंस के बीच भी काफी उत्साह है। कैमरा और मोबाइल के बैन होने की वजह से विक्की-कैट की वेडिंग की इन्साइड पिक्स भले ही फैंस न देख पा रहे हों, लेकिन उनकी शादी से जुड़ी दूसरी जानकारी जरूर एक-एक कर सामने आती जा रही है। बता दें कि शादी में कपल ने प्राइवेसी मेंटेन कर रखी है। अब जब कैटरीना रियल लाइफ में विक्की की दुल्हन बनने जा रही है।

शाही मंडप में होंगे सात फेरे (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding)

आज सिक्स सेंस फोर्ट में तैयार शाही मंडप में विक्की और कटरीना सात फेरे लेंगे। शादी के बाद कल यानी 10 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है। सूत्रों ने बताया है कि विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर कटरीना से शादी के लिए विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की-कटरीना की शादी दोपहर बाद शुरू होगी। शादी के लिए शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह 3:30 से 3:45 के बीच है और इसी समय दोनों 7 फेरे लेंगे। (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding)

Also Read : Katrina Kaif 15 दिसंबर से फिर शूटिंग करती दिखेगी

Connect With Us:-  Twitter Facebook