Katra Bus Accident: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस कटरा के पास पुल से गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल

0
358
Katra Bus Accident
वैष्णो देवी जा रही बस कटरा के पास पुल से गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Aaj Samaj (आज समाज), Katra Bus Accident, श्रीनगर: अमृतसर से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस जम्मू के पास पुल से नीचे गिर गई और हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई व 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास दुर्घटना हुई।

Katra Bus Accident

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में करीब 75 लोग सवार थे और वे वैष्णो देवी जा रही थी। एसएसपी चंदन कोहली ने यह जानकारी दी है। स्थानीय लोगों ने बचाव के काम में मदद की। इसके अलावा सीआरपीएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

चार घायलों की हालत गंभीर

जम्मू के डिप्टी कमिशनर अवनी लवासा के अनुसार हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। अन्य का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

यह है हादसे की वजह

शुरुआत रिपोर्टों के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। बस के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और यह पुल से नीचे गिर गई। सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने बताया हादसे में बचाव काम के लिए क्रेन लाई गई है, जिससे देखा जा सके कि बस के नीचे कोई फंसा तो नहीं है।

हादसे का शिकार हुए लोग कहां के, अभी स्पष्ट जानकारी नहीं

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा कि हादसे में मरने वाले सभी लोग अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिया रोड के रहने वाले हैं और वे एक ही परिवार के थे। घर में बेटे के मुंडन के लिए वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। घटना के बाद मृतकों के परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :  IPL 2023 Champion: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता आईपीएल-2023 का खिताब

यह भी पढ़ें :  75 Rupee Coin: जानिए 75 रुपए के स्मारक सिक्के में क्या है खास, सरकार ने इसे क्यों बनाया और कैसे खरीद सकते हैं

यह भी पढ़ें : Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की मिशन-2024 फतह करने की शुरुआत

Connect With Us: Twitter Facebook