Kathavachak Devi Chitralekha : आज धर्म ऐसे संकट में है कि इंसान भगवान को भी बांटकर अपना बंटवारा करने में लगा है : देवी चित्रलेखा

0
123
Kathavachak Devi Chitralekha
  • द्वितीय दिवस की कथा में उमड़ा जनसैलाव
Aaj Samaj (आज समाज),Kathavachak Devi Chitralekha,पानीपत : कथा इसलिए नहीं है क़ि जीवन परिवर्तित हो जाए, ये कथा सिर्फ प्रभु के आनंद को जीने के लिए है। आ जाओ कथा में और जब बैठो तब छोड़ दो प्रभु पर सब कुछ । चिंता इतनी करो की काम हो जाए। पर इतनी नही की जिंदगी तमाम हो। ‎मस्त रहिये, हरिनाम में व्यस्त रहिये। देवी चित्रलेखा ने इन प्रेरणादायी शब्दों से कथा की शुरुआत की।
देवी जी ने भागवत कथा में भगवान के 24 अवतारों आदि परषु, चार सनतकुमार, वराह, नारद, नर-नारायण, कपिल, दत्तात्रेय, याज्ञ, ऋषभ, पृथु, मतस्य, कच्छप, धनवंतरी, मोहिनी, नृसिंह, हयग्रीव, वामन, परशुराम, व्यास, राम, बलराम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि। का वर्णन किया कलियुग के आरंभ में पांडवकुल भूषण राजा परीक्षित के तपस्यारत शमीक ऋषि के गले में सर्प डालने तथा ऋषि पुत्र के राजा को नाग द्वारा डसने संबंधी श्राप दिए जाने की कथा भी सुनाई। वहीं ऋषियों के परीक्षित को श्राप से मुक्ति दिलाने का उपाय का वर्णन करते हुए श्रीमद्भागवत कथा श्रवण को मुक्ति का सरल उपाय बताया।
Kathavachak Devi Chitralekha
कथा के दौरान देवी चित्रलेखा ने लोगो को गौ माता की रक्षा करने का मूल मंत्र दिया। युवाओ को प्रेणा देते हुए उन्हें गौ माता की रक्षा करने के लिए आगे आने को कहा साथ-साथ किसानो को भी खेती में विषैले उर्वरको की जगह गौ माता का स्वनिर्मित गोबर से बने खाद का उपयोग करने को कहा, ताकि खेतो में अच्छी फसल के साथ प्राकृतिक हो, जिससे खाद्य पर्दार्थ मानव शरीर को रोग मुक्त कर सके देवी जी ने कथा के दौरान गौ माता की दयनीय दशा की और ध्यान आकर्षित करते हुए लोगो को गौ माता को पलने के लिए प्रेरणा दी गौ माता बचेगी तो देश बचेगा। लोगो को भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए प्रेरित किया।

योग का श्रवण करते हुए माता देवहुति ने सिद्धिधा नामक नदी में अपने मानसिक शरीर का संकल्प कर दिया। आगे कथा प्रसंगों में हिरण्याक्ष का वध व हिरण्यकशिपु की कथा, सति चरित्र, ध्रुव चरित्र, ध्रुव जी के वंश का निरूपण व खगोल विज्ञान का वर्णन आदि आदि कथाओ का श्रवण कराते पूज्या गौ माता की दुर्दशा को कहा की हमारी माता की स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है। जिसका कारण हम स्वयं हैं, हमें गौ माता के उसी दर्जे को जो द्वापरयुग में भगवान् कृष्ण के समय में था, दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए और कथा के द्वितीय दिवस को नाम संकीर्तन के साथ विश्राम दिया गया। इस अवसर पर रमेश जांगड़ा, श्रीनिवास वत्स, संजय सिंह, अंकित गोयल, सुभाष कंसल, बबलू राणा, प्रदीप झा, सुनील शर्मा, राजेश कुमार, मनोज जैन, राजपाल शर्मा, रजत नायक, हरीश चुघ आदि उपस्थित रहे।